सोमवार 8 अप्रैल 2024 - 16:41
जौनपुर,जामिया फातेमा अलज़हेरा स.ल. की ओर से छात्राओं और महिलाओं के लिए माहे रमज़ान उल मुबारक में दीनी शिक्षा का आयोजन

हौज़ा / उलेमा ए इकराम ने खेताब करते हुए कहा कि तरबीयत अगर बेहतरीन तरीके से दीनी हो तो बच्चों और बच्चियों को मदरसे में शिक्षा दिलवाए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार , माहे रमज़ान उल मुबारक के मौके पर
जामिया फातेमा अलज़हेरा स.ल.क़ाज़ियाना सिपाह जौनपुर में धार्मिक शिक्षा का आयोजन किया गया,जिसमें जौनपुर शहर के छात्रओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया,

यह क्लास अहकाम अक़ायद, और कुरआन के विषय पर आयोजित की गई जिसकी ज़िम्मेदारी मौलाना सैयद मुहम्मद असगर अली नक़वी मौलाना मुहम्मद आरिफ खान और शिक्षक खवाहर फ़िज़्ज़ा और खवाहर अलकामा ने बा खूबी निभाई।

7 अप्रैल 2024 को जामिया में खत्म कुरआन करीम का एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण से सम्मानित किया गया

इस प्रोग्राम में हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना अली रज़ा दायम नजफी साहब ने तालीम और तबीयत के विषय पर कहा कि शिक्षा का प्राप्त करना अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना और अपनी जिंदगी में अच्छा रंग भरना शिक्षा ही के माध्यम से हो सकती हैं।

उसके बाद मौलाना सैयद मोहम्मद असगर अली नक़वी ने पूरे माहे रमज़ान उल मुबारक में शिक्षा की अहमियत और उसको सही तरीके से हासिल करने और अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करने के तरीके की ओर इशारा किया

मदरसे के सदस्य डॉक्टर सैयद क़मर अब्बास साहब ने मोमिनों को अपने तरीक़े से अवगत कराया और लोगों को धार्मिक शिक्षा की ओर आने के लिए प्रेरित किया और कहा कि धार्मिक शिक्षा के बिना तालीम संभव नहीं है।लेकिन अब शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों से ज्यादा लड़कियां हैं, साथ ही मौलाना फरमान साहब रानवी ने मदरसे के विकास के लिए दुआ की,

मदरसे के एक ईमानदार सदस्य शायर राही साहब ने मदरसे की सेवाओं की सराहना की और लड़कियों के लिए दुआ की, इस अवसर पर जौनपुर के पत्रकार अमर और उनके मित्र भी उपस्थित हुए।

मौलाना असगर अली साहब और मौलाना आरिफ सहाब , अनवर साहब मौजूद रहे राही साहब ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

अंत में मदरसे के संस्थापक मौलाना क़ाज़ी सैयद हुसैन अब्बास ज़ैदी,मुकीम हाल ईरान ने आये हुए मेहमानों को फ़ोन द्वारा धन्यवाद दिया और बताया कि यह मदरसा 2017 से धार्मिक सेवाएँ कर रहा है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha